Attitude Shayari In Hindi | एट्टियूड शायरियाँ इन हिंदी
एटिट्यूड शायरी सिर्फ शब्दों का खेल नहीं है, यह आपके व्यक्तित्व का आईना है। यह वो अल्फ़ाज़ हैं, जो आपकी सोच, आपके हौसले और आपके खुद पर भरोसे को दुनिया के सामने जाहिर करते हैं। एटिट्यूड शायरी का जादू तब चलता है, जब इंसान खुद को दूसरों से अलग और खास महसूस करता है। ये शायरी न सिर्फ अपनी बात कहने का तरीका है, बल्कि अपनी जिंदगी जीने का अंदाज़ भी। चाहे दोस्तों के साथ मस्ती हो, या दुश्मनों को जवाब देना हो, एटिट्यूड शायरी हर मौके को खास बना देती है।
Attitude Shayari In Hindi | एट्टियूड शायरियाँ इन हिंदी
औकात में रहना सीख वरनाघुटनों पर गिराना आता है मुझे
जलो मत हमे देखकर वरनाराख हो जाओगे।
थोड़ा बुरा हूं मानता हूंपर मै आपको भी जानता हूं।
हम बुरे हैं इसलिए जी रहे हैंअच्छे होते तो दुनिया जीने कहां देती !
खेल तो खेल गए आपअब अंजाम के लिए तैयार रहना।
मै वही हूं जिसकाघंटा तू कुछ उखाड़ नही सकता
हम अपने अंदाज में मस्त हैं,जरूरी नही की सबको पसंद आए.!!
हम दुनिया से अलग नहीहमारी दुनिया ही अलग है !
हर किसी के हो जाएंइतने सस्ते थोड़ी हैं हम
सब से रिश्ता निभा रहे होपागल हो या बना रहे हो..
बदनामी से डरते हैं साहबबदमाशी से नही.!
हां थोड़े बदनाम है हम,पर आपकी तरह गिरे हुए नहीं है !
नाम नहीं लूंगा,मगर बदला जरूर लूंगा !
अगर लंका चाहिए तोरावण तो बनना पड़ेगा ना
वकील बदलने से ज्यादाजज खरीदने में यकीन रखते है
भीख मांगने से अच्छा हैअपना हक छीन लो.!
बाप की चप्पल पहनने से,बेटा बाप नहीं बन जाता !
मुझे औकात सबकी पता हैआप भौंक के मत बताओ !
उन्हे भी दहाडने का शौक हैजिनकी हरकते कुत्तो जैसी है
शरीफ अगर शराफत छोड़ देंतो अंजाम अच्छा नहीं होता !
खुद के दम पर है हम..!!ना किसीके आगे ना किसीके पीछे.
तमिज में रहो वरनाबदतमीजी तो हम भी है..!!