Attitude Shayari 🔥 एट्टियूड शायरियां इन हिंदी
ज़िन्दगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी अलग अंदाज़ और अनोखी सोच के साथ एक अलग पहचान बना लेते हैं बल्कि उनका ये तरीका उनकी शख्सियत को दुनिया के सामने अलग बयां करती है।
अगर आपको भी लोगो के सामने अपने अंदाज को अलग दिखना है तो ये एट्टियूड शायरी आपके लिए है जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है
Attitude Shayari 🔥 एट्टियूड शायरियां इन हिंदी
में अकेला खुद के लियें काफी हूं
मेरे वजूद को सहारों की आदत नही !
बेवफ़ा होता तो भीड़ होती वफादार हूँ
इसलिए अकेला हूँ
दोबारा पलटकर नहीं आऊँगा मैं,
इतना गुरुर तो रखता हूँ जिंदगी में
अकेले है, कोई गम नही जहाँ इज्जत नही
वहाँ हम नही ।
माना की अकेला हूँ पर
अकेला ही काफी हूँ
होश उनका भी उड़ाएँगे
जो खुद को बहुत बड़ी तोप समझते है
मैं वही हूं जिसका
तुम कुछ नहीं उखाड़ सकते .. !
नाराजगी का दौर खत्म
अब तो नफरत है तुमसे
मुझे लोगों को माफ करना आता है
पर दोबारा दिल में जगह देना नही .!
मुझे औकात सबकी पता है
आप भौंक के मत बताओ !
बुरा हमेशा वही बनता है,
जो अच्छा बन के टूट चुका है..
बुरा तो हर कोई है मेरी जान,
शरीफ ना तो तुम हो, ना ही हम है..!
जिनकी नजरों में हम अच्छे नहीं
वो अपना नेत्रदान कर सकते हैं !
सहन करने की अगर हिम्मत रखता हूं
तो तबाह करने का हौंसला भी रखता हूं
झूठे परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं..
बाज़ की उड़ान में आवाज नहीं होती..!!
पंगे गली के लौडे लेते हैं
शेर तो सीधा वार करता हैं।
समझ मे आया तो अच्छा है !!
वरना तू अभी बच्चा है !!
अगर तुम बदमाश हो
तो शरीफ हम भी नही ।।
दुनिया क्या सोचेगी,
ये मैं कभी नहीं सोचता ।
सुना है तुझमे बहूँत दम है,
चल देखते है आज तेरे सामने हम है।।
जहां तुम्हारी पहचान है
वहां हमारा नाम ही काफी है।
मेरा attitude मेरी निशानी है
आओ हवेली पे अगर कोई परेशानी है