BF Shayari In Hindi | बॉयफ्रेंड के लिए कुछ खास दिले- अहसास शायरियाँ

Updated On:
---Advertisement---

BF Shayari In Hindi | बॉयफ्रेंड के लिए कुछ खास शायरियाँ

जब हम इस संसार मे किसी को दिल से चाहते हैं, तो उसे अपने को  प्यार जताने के लिए शब्दों की जरूरत पड़ती है। BF Shayari वो खास शायरियाँ हैं, जिनसे आप अपने बॉयफ्रेंड को अपने दिल की बात आसानी से कह सकते हैं। ये शायरियाँ आपके प्यार और आपके दिले-अहसास को सादगी से बयां करती हैं। इस ब्लॉग में हम कुछ ऐसी ही आसान और प्यारी BF Shayari आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपके रिश्ते में और भी मिठास घोल देंगी।

BF Shayari In Hindi | बॉयफ्रेंड के लिए कुछ खास शायरियाँ

तुम इज्ज़त करना तो सीखो

प्यार अपने आप हो जाएगा

 
किसी को चाहो तो इस कदर चाहो की,

 जब भी उसे प्यार मिले बस तुम ही याद आओ..

 

तुम्हारा नाम Boro plus रख दूँ क्या,

तुम्हारे बिना ज़िन्दगी रूखी रूखी सी लगती है..!

 

 

कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है

हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है

 

एक मन पसंद शख्स की कमी

दुनिया के सारे लोग पुरी नही कर सकते…

 

 
 

इश्क़ आज भी

सादगी और मर्यादा में शोभा देता है…!!

 

तुम सुकून हो मेरा और सच कहूं

तो तुम ही सर दर्द भी हो

 

 

खर्च कर दिया है खुद को पूरा तुम पर और

 तुम अब भी कहते हो की हिसाब अधूरा है..!

 

करते होंगे लोग चेहरा देखकर मोहब्बत की

 मैने तो तेरी गुस्सैल आंखों पर दिल हारा है..!

 

सारी बगावतें कबूल है तेरी,

 बस मेरी मोहब्बत में कभी मिलावट न करना

 

 

वैसे मुझसे सुनी नहीं जाती किसी की बातें खैर

आपकी बात अलग है..!

 

इश्क ना सही, फिक्र है,

तु ना सही, तेरा ज़िक्र है.

 

मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती है

जब वो मुस्कुराकर पूछता है नाराज हो क्या…!

 

 
सारी बगावतें कबूल है तेरी, 

बस मेरी मोहब्बत में कभी मिलावट न करना

 

इश्क ना सही, फिक्र है,

 तु ना सही, तेरा ज़िक्र है.

 

 

मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती है

 जब वो मुस्कुराकर पूछता है नाराज हो क्या…!.

 

 

तुम हमेशा मेरे लिए खास रहोगे,

फिर चाहे हमारी बात हो या ना हो..!

मोहब्बत का पता नही बस लगाव सा हैं,

जो भी कह लो बेहिसाब सा हैं..!

इश्क हो रहा हैं तुमसे क्या किया जाए,

रोके अपने आप को या होने दिया जाए….!!

 

बड़ी महँगी दौलत हो तुम मेरी और

इसे उम्र भर संभाल कर रखना चाहती हूँ मैं

 

कोई मांगी हुई मन्नत नहीं,

नसीब वाला इश्क़ हो तुम … !

 

 

Leave a Comment