One Liner Alone Sad Shayari In Hindi
अगर आपको One Liner Alone Sad Shayari पढ़ना या दोस्तों के साथ शेयर करना पसद है तो ये One Liner Alone Sad Shayari आपके लिए है, जिन्हें आप इमेज के साथ डाउनलोड करके अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ इन शायरियो की मदद से अपने अकेलेपन को शेयर,कर सकते है |
मन ही नहीं है अब किसी से बहस करने का जो है..
जैसा है.. सब ठीक है… !
कम अपने तो हज़ारो है,
कमी तो अपनेपन की है।
एक हुनर है चुप रहने का..
एक ऐब है कह देने का..
कोई कही Busy नही होता है,
सब Importance का खेल है.!
सोचता बहुत हूँ मैं,
क्योंकि मैं सबकुछ notice करता हूँ !
अकेलापन बनावटी रिश्तों,
से ज्यादा सुकून देता है…
पता नहीं क्या बदला है,
बस अब पहले जैसा कुछ नहीं है।
माना की वक्त सता रहा है,
मगर बहुत कुछ सीखा रहा है…
जब क़िस्मत और हालात ख़राब हो
तो बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है
कभी कभी खो भी जाना चाहिए,
ये देखने के लिए कि कौन तलाश करने आता है..
इंतजार तेरा है पर,
अब तू चाहिए भी नहीं !!
मैं खुद अकेला रह गया
सबका साथ देते देते
जो मज़ा चुप रहने में है,
वो शिकायत करने में कहां!!
जहर भी फेल हैं,
कुछ लोगो के जुबान के आगे.!
ठीक कुछ नहीं होता,
बस आदत सी हो जाती है….
खुदका साथ दो,
तुमसे अच्छा तुम्हारा कोई साथी नहीं.
झुठी उम्मीद देने से अच्छा है,
सच बोलकर दुर हो जाओ!!
मन भर जाए तो,
बेहतरीन भी बेकार लगता है.
और आखिर में कुछ नहीं बचा,
मेरे पास मेरे अलावा….
कभी कभी हम वो भी खो देते हैं..!
जिसे हम बड़े हक़ से कहते हैं ये मेरा है..!!
कौन था जिसे दुख सुनाते,
आईने पर सिर रखा और रो दिए..!!
सिर्फ़ कुछ ही हैं जो बिछड़ते हैं,
बाक़ी तो अक्सर मर जाया करते हैं..!!
किस करवट सोऊँ दोनो तरफ खाई है,
एक तरफ तुम हो नहीं, दूसरी तरफ तन्हाई है..!!
आसान नही होता बिछड़के यूँ तन्हा जीना,
काश समझ पाते तुम ये बात जाने से पहले..!!
मैने झेला है गले मिल कर…
बिछड़ने का अजाब, मेरे खुदा तू किसी को ऐसी सजा मत देना..!!
कितना अजीब है ना,
कुछ लोग हजारों कसमें खाकर भी साथ छोड़ जाते हैं..!!
कुछ ना बचा मेरे इन दोनों हाथो में,
एक से किस्मत रूठ गईं, दुसरे से मोहब्बत छूट गईं..!!
ना जाने किसकी दुआ से जिंदा हूं,
सौ शिकारी है और एक मै परिन्दा हूं !
सिर्फ टूटे हुए लोग ही जानते है,
की टूटने का दर्द क्या होता है।
एक ही समझने वाली थीं अब
वो भी समझदार हो गई !