One Line Mood Off Shayari For Girls | सबसे ज्यादा वायरल होने वाली मूड ऑफ शायरियाँ जिन्हें

Updated On:
---Advertisement---

One Line Mood Off Shayari For Girls

अक्सर हम लोग सुनते हैं कि जैसा हम सोचता है वैसा हो जाये, लेकिन वास्तविक जीवन में ऐसा कभी नही होता है जिस कारण हम लोग ज़िन्दगी में निराश हो जाते है जिससे दिमाग भी अंसतुलित हो जाता है ।

और निराश को अपने ज़िंदगी मे मोटिवेशन बनाना चाहते हो तो ये One Line Mood Off Shayari For Girls आपके लिए जिन्हें आप डाउनलोड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो।

One Line Mood Off Shayari For Girls 

 गलत बात बर्दाश्त नहीं होती,

 इसे मेरा स्वभाव समझो या स्वाभिमान..!

 

मैंने परखा हैं अपनी बदकिस्मती को, 

मैं जिसे अपना कह दूँ … वो फिर मेरा नहीं रहता।

 

आंखों के नीचे काले घेरे बताते हैं होंठों पर 

जो मुस्कान है वो झूठी है।

 

There is no trust in fate and loved ones,

 

They can change at any time…e…

 




 

मैं जिंदगी के उस दौर से भी गुजरा हूं,

 जहाँ मैंने खुदको रोते हुए खुद ही चुप कराया है..!!

 

खामोशी को चुना है मैंने 

क्योंकि बहोत कुछ सुना है मैंने…

 

जो मैं बन गई हूं 

वो मैं भी नहीं चाहती थी

 

I Accept…

मैं बहोत बुरी हूं…!!

 

जहा दुसरो को समझाना कठिन हो जाए, 

वहा खुद को समझा लेना जरुरी हो जाता हैं.!!

 

जरूरी नहीं हर कोई रोके ही दिखाएं

 दर्द तो हंसी में भी छुपा होता है..!

ये शिकायत नहीं तजुर्बा है,

क़दर करने वालों की क़दर नहीं होती !

 

बेचैन रहते हैं वो लोग, 

जिन्हें हर बात याद रहती है !

 

दुवा लगे ना लगे, 

बहुआ जरूर लगती है !

 

घावों के ठीक हो जाने से, 

हादसे नहीं भूले जाते…

 

रूठने वाला रूठता है तो रूठ जाए, 

हम मनाने का हुनर अब भूल चुके हैं..

 

बातें मैं bahut करता हूँ, 

मगर bahut kam लोगो से।

 

Leave a Comment