One Line Ramzan Quotes For Instagram In Hindi
One Line Ramzan Quotes 2024 – माहे रमज़ान का महीना चल रहा और तमाम मुस्लिम भाई इन दिनों रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में लग गए है । माहे रमजान का महीना शुरू होते ही लोग मस्जिदों में जाकर अल्लाह से अपनो के लिए दुआ मांगते है और दुआ करते है अगर आप भी अपनो One Line Ramzan Quotes For Instagram In Hindi भेजना चाहते है ।
One Line Ramzan Quotes 2024
जिक्र से दिल को आबाद करना, गुनाहों से खुद को पाक करना, हमारी बस इतनी सी गुजारिश है, कि रमजान के महीने में हमें भी, खुद की दुआओं में याद रखना…
रमजान मुबारक
रमजान लेकर आया है, दुआओं की झोली में, खुदा के अल्फाज़ दिल से अल्लाह को याद करो और पढ़ते रहिए नमाज़
खुदा गूंगे को जुबान देता है पढ़ने को कुरान देता है, गुनाहों की माफी के लिए रमजान का महीना देता है।
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा, हर नमाज हो कबूल तुम्हारी, ये दुआ है खुदा से हमारी,
रमज़ान मुबारक हो आपको !
जब हम अल्लाह के साथ अपने रिश्ते बनाएंगे तो वह हमारे लिए सब कुछ बनाएगा ।
रमज़ान में हो जाए सबकी मुराद पूरी मिले सबको ढेरों खुशियां और न रहे कोई इच्छा अधूरी
जिंदगी को रमजान जैसी बनाओ ताकी मौत ईद जैसी आए रमजान मुबारक दोस्तों।
रमजान मुबारक
मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी, गम का साया कभी आप पर ना आए, दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं रमजान मुबारक
ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना, खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना, जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से मुबारक हो रमजान कहना
या अल्लाह तेरा शुक्र हैं, तूने एक बार फिर हमें रोज़ा नसीब किया
Download Image
रात को नया चांद मुबारक, चांद को चांदनी मुबारक, आपको हमारी तरफ से, रमजान मुबारक !