2 line Sad Shayari for Girls | सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली सबसे टॉप दुख-भरी शायरी फॉर गर्ल्स

Updated On:
---Advertisement---

2 line sad shayari for girls

दर्द | अपमान | अस्वीकृति । ठोकर और धोखा ।

इंसान को पूरी तरह बदल देते हैं..!

 

चलो खत्म हुआ तुम्हे अपना बनाने का जुनून

वैसे भी तुम मेरे थे ही कब..

 

किसी ने सही कहा है,

सबको अपना समझना छोड़ दो खुश रहोगे.


कदर करने वालों को हमेशा 

बेकदर लोग ही मिलते हैं!

दर्द के अलावा मेरे पास कुछ साँसे ही बची है, 

चाहो तो वो भी लेलो।

जाने क्या हादसा है होने को,

 जी बहुत चाहता है रोने को….

रोज इतने लोग मरते हैं,

 पता नहीं मैं ही क्यों बच जाता हूं..!!

इंसान तारों को तब देखाता है

 जब ज़मी पर कुछ खो देता है!!

मैं गलत हूँ, तो तुम सही हो क्या मैं बदल गया, 

तो तुम वही हो क्या?

जिंदगी नहीं रुलाती है रुलाते है वो लोग जिन्हें, 

हम जिंदगी समझ लेते हैं..

जिनके दिल साफ होते है,

वो ठुकरा दिए जाते है..

आपको कोई नहीं समझेगा

 ये ही तो ज़िंदगी है..

हर बात पर हंस देते है,

 पता नहीं दिल कौनसी बात पर दुखा है !

ना होने का एहसास सबको है, 

मौजूदगी क़ी कद्र किसी को नहीं

फासले जब महसूस होने लगे तो, 

बना भी लेने चाहिए..

चुप रहना भी 

एक शिकायत है !!

हसते हैं पर खुश नही, 

जी रहे हैं मगर सुकून नही ..!

तकलीफ़ वक़्त नहीं, 

लोग देते है..!

ज़िन्दगी है,

 दुख तो देगी ही।

अच्छा नहीं होता 

ज्यादा अच्छा होना भी..!

हमने सहा ज्यादा है, 

तुम्हें बताया कम है।

Leave a Comment