One Line Flirting Shayari | अपनी Crush को इम्प्रेस करे सिर्फ चंद वन लाइन शायरियो में !

Updated On:
---Advertisement---

शायरी की दुनिया में इश्क और मोहब्बत के रंग हमेशा से ही छाए हुए हैं। जब बात फ्लर्टिंग की हो, तो एक लाइन की शायरी का जादू अलग ही होता है। सिर्फ एक लाइन में दिल की बात कह देना और सामने वाले को मुस्कुराने पर मजबूर कर देना, यही तो है फ्लर्टिंग शायरी का असली मज़ा। इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसी ही दिलचस्प और मजेदार एक लाइन की शायरी से रूबरू करवाएंगे, जो न सिर्फ आपके दिल की बात कहेंगी, बल्कि सामने वाले के दिल में भी खास जगह बनाएंगी।

 

1 line flirting shayari

 

 

1 line flirting shayari

 कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,

 लगता है फिर प्यार हो रहा है….!

 

तुम्हें हर पल सोचने की.. 

एक आदत सी लग गयी है मुझे !!


कुछ तो जादू है तेरे नाम में, 

नाम सुनते ही चहरे पर मुस्कान आ जाती है !!

कोई और तुम्हें ना माँगे, 

ये भी दुआ माँगते है हम..!

मेरे सबसे खूबसूरत एहसास हो तुम, 

कभी तो समझो कितने खास हो तुम ।।

एक आदत सी लगी है मुझे…

 तुझे हर पल याद करने की…

मुझको मुझ में जगह नहीं मिलती! 

तू है मौजूद इस कदर मुझ में !

तू बिलकुल चाँद की तरह है, 

नूर भी, गुरूर भी, और दूर भी ।।

ये जो मुझे पाने कि तलब है तुम्हारी,

मुझे हासिल करते ही, तुम बदल न जाना।

तुम्हारे दिल में मुझे उम्रकैद मिले, 

थक जाए सारे वकील पर मुझे जमानत ना मिले।

हरकते उसकी इश्क़ वाली है,

 नाम वो दोस्ती का देती है!!

शायद ख़ुदा की रहमत है, 

उदास अगर तू हो तो मन मेरा भी नहीं लगता।

तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी, 

बताओ ना तुम इश्क़ करते हो या इलाज़..!

बहुत ज्यादा दूरियां है हम दोनों के बीच, 

पर तुजसे ज्यादा कोई करीब नहीं मेरे..!!

मेरी सादगी से इश्क़ कर पाओ तो बताना, 

मनता हूँ चेहरा कुछ खास नही है मेरा।

तुम खुश हो कर मुस्कुराती हो… 

मैं तुम्हे खुश देख कर मुस्कुराता हूँ…

में तेरे इनकार से डरता हूँ, 

इसलिए इजहार नहीं करता हूँ।

ये इश्क़ का बुखार है मेरी जान

 शादी करके ही उतरेगा !!

वो अल्फ़ाज़ ही क्या जो समझाने पड़े, 

हमने मोहब्बत की है, कोई वकालत नहीं…!

I believe in this line, 

लाखों मिले मगर कोई भी तुमसा न मिला !

तुम्हारी कसम, 

तुम्हे याद किए बिना नहीं सोते हम !

Leave a Comment